UP Police Constable Bharti: जानिए कौन हैं धर्मेंद्र कुमार, जिनके एडमिट कार्ड पर छप गया सनी लियोनी का फोटो
AajTak
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में धर्मेंद्र नामक उम्मीदवार का एडमिट कार्ड चर्चा में बना हुआ है. इनके एडमिट कार्ड में एक्ट्रेस सनी लियोनी की फोटो लगी हुई है. धर्मेंद्र का कहना है कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
UP Police Bharti Admit Card: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड में सनी लियोनी बना दिए गए, जिससे वे पुलिस की परीक्षा देने से वंचित रह गए और पुलिस में सिपाही बनने का उनका सपना अधूरा रह गया है. उनकी दो साल की तैयारी धरी की धरी रह गई है. किसान परिवार के धर्मेंद्र कुमार के पिता काली चरण एक किसान हैं और खेती कर अपने बच्चों का पालन करते हैं. उनके दो बेटों में धर्मेंद्र बड़े हैं.
एडमिट कार्ड में धर्मेंद्र की जगह छपी सनी लियोनी की फोटो
धर्मेंद्र ने बीए के बाद पुलिस की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी थी, वो पिछले दो सालों से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे और जब पुलिस की भर्ती निकली तो उन्होंने बड़े उत्साह से फार्म भर के परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. जब एडमिट कार्ड आया तो उनके होश उड़ गए क्योंकि इस एडमिट कार्ड में उनके स्थान पर मशहूर फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो लगी हुई थी, जिससे उनका सिपाही बनने का सपना चकना चूर हो गया है.
सनी लियोनी की फोटो के साथ एडमिट कार्ड वायरल
पुलिस भर्ती परीक्षा में सनी लियोनी की फोटो लगा प्रवेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है. पूरे प्रदेश में परीक्षार्थी के नाम पर सनी लियोनी का नाम और फोटो लगा प्रवेश पत्र जारी होने का मामला सुर्खियां बटोर रहा है. इस अनोखे मामले में परीक्षार्थी का कहना है कि एडमिट कार्ड में सनी लियोनी का नाम और फोटो कैसे आ गया उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. पुलिस सॉल्वर गैंग की संभावनाओं को देखते हुए जांच में जुट गई है.
एक्ट्रेस की फोटो देख पेपर देने नहीं पहुंचा उम्मीदवार
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.