UP News: हलाल मुद्दे के बीच सीएम योगी का बड़ा ऐलान, आज यूपी में इसलिए नहीं बिकेगा मीट
Zee News
Meat and Slaughter house:सीएम योगी ने अफसरों को सभी नगर निकायों में स्थित मांस की दुकानों और स्लाटर हाउस को बंद रखने के लिए निर्देश दिया है. साथ ही इसे कड़ाई से पालन करने का भी आदेश दिया है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में कहीं भी मांस नहीं बिकेगा. 25 नवंबर को सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी. आदेश के अनुसार महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती और शिवरात्रि के साथ-साथ साधू टीएल वासवानी की जयंती पर यूपी में नो नॉज वेज डे ‘No Non-Veg day’ घोषित किया है.
More Related News