UP Elections: सरकार बनने पर हर परिवार में 1 नौकरी का बनेगा कानून, शिवपाल यादव ने किया ऐलान
Zee News
उत्तर प्रदेश में सामाजिक परिवर्तन यात्रा के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो प्रदेश में एक नया कानून बनाया जाएगा, जो ये सुनिश्चित करेगा कि हर परिवार में 1 सदस्य को नौकरी मिलेगी.
कौशांबी: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी की सरकार बनी तो एक कानून बनाकर हर परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा के तहत कौशांबी (Kaushambi) के दौरे पर शिवपाल ने मंझनपुर तहसील के कोडर गांव में आयोजित जनसभा में कहा, 'हमारी पार्टी की सरकार बनी, तो हम प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को कानून बनाकर सरकारी नौकरी देंगे. इसके अलावा हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त (Free Electricity) दी जाएगी और ग्रेजुएट बेरोजगार को सेल्फ एम्पलॉयमेंट खड़ा करने के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.'