UP Election 2022: बीजेपी ने सपा-बसपा-कांग्रेस को दिया झटका, तीनों पार्टियों में लगाई बड़ी सेंध
Zee News
UP Election 2022: भाजपा मुख्यालय में रविवार को राज्य सरकार के दो पूर्व मंत्रियों समेत कई प्रमुख नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा.
लखनऊ: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश सरकार के दो पूर्व मंत्रियों समेत कई प्रमुख नेताओं ने रविवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्य मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और दावा किया कि उनके आने से संगठन और मजबूत होगा.
सपा-बसपा के खेमे में लगाई सेंध भाजपा मुख्यालय में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सुल्तानपुर जिले में तीन बार विधायक रहे जयनारायण तिवारी और गाजीपुर के पूर्व विधायक और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे विजय मिश्रा, बसपा के वरिष्ठ नेता रहे मनोज दिवाकर ने बीजेपी का दामन थामा. जयनारायण तिवारी कांग्रेस और सपा से विधायक रह चुके हैं.