UP Chunav: यूपी में प्रियंका गांधी के साथ साये की तरह नजर आने वाली कौन हैं 2 महिला नेत्रियां?
AajTak
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हर मंच पर दो महिलाएं हमेशा नजर आती हैं. एक का नाम आराधना मिश्रा उर्फ मोना है तो दूसरी का नाम सुप्रिया श्रीनेत है. आराधना मोना मिश्रा, जो कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की बेटी हैं तो सुप्रिया श्रीनेत के पिता हर्षवर्धन सिंह यूपी के महाराजगंज लोकसभा सीट से दो बार कांग्रेस के सांसद रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस करीब तीन दशक से सत्ता का वनवास झेल रही है. कांग्रेस के खोए सियासी आधार को दोबारा से वापस लाने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी महिलाओं के इर्द-गिर्द चुनावी एजेंडा सेट करने में जुटी हैं. प्रियंका गांधी के साथ इन दिनों सूबे में दो महिलाएं साय की तरह साथ खड़ी नजर आती हैं. प्रियंका गांधी की चाहे प्रेस कॉफ्रेंस हो या चुनावी रैली का मंच, हर जगह उनके लेफ्ट-राइट में दिख जाएंगी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन हैं ये दो महिलाएं, जो प्रियंका के साथ कंधे से कंधा मिलकर कांग्रेस को संजीवनी देने में जुटी हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.