![UP सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में घिरी Edutest कंपनी, एमडी से जल्द पूछताछ करेगी ED](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/misc/default.png)
UP सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में घिरी Edutest कंपनी, एमडी से जल्द पूछताछ करेगी ED
AajTak
उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले ने नया मोड़ ले लिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब Edutest कंपनी से पूछताछ करेगी, जिसने भर्ती परीक्षा का पेपर तैयार किया था. इसको लेकर यूपी पुलिस ने ईडी को सभी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में Edutest कंपनी से संबंधित दस्तावेज़ प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंप दिए हैं. ED ने भर्ती बोर्ड से कंपनी के साथ हुए समझौतों और नियमों की जानकारी मांगी थी. Edutest कंपनी के MD विनीत आर्य ने ED की पहली पूछताछ में स्पष्ट किया था कि परीक्षा का पेपर तैयार करना और छापना उनकी जिम्मेदारी थी, लेकिन पेपर की देखरेख और ट्रांसपोर्टेशन की शर्तें उनके दायरे में नहीं आती थीं. उनके अनुसार, परीक्षा के पेपर की चोरी उस कंपनी के वेयरहाउस से हुई थी, जो पेपर के ट्रांसपोर्टेशन का काम कर रही थी.
Edutest कंपनी के MD से हो सकती है पूछताछ
इस मामले में विनीत आर्य ने भर्ती बोर्ड की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया था. ED ने इसके बाद भर्ती बोर्ड से Edutest और उनके बीच तय किए गए समझौते और नियमों को लेकर दस्तावेज़ मांगे थे. सूत्रों के अनुसार, ED की टीम जल्द ही नोटिस जारी कर सकती है और Edutest के MD विनीत आर्य से इस मामले में और पूछताछ कर सकती है.
कब होगा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का फिजिकल टेस्ट
यूपी में सिपाही सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) में लगभग एक माह की देरी हो गई है. प्रयागराज में 28 से 30 जनवरी तक होने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से अब 5 से 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के बाद चयनित अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.