UP: सहारनपुर में पुलिस और ध्याना गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार
AajTak
मामला सहारनपुर के आवास विकास क्षेत्र का है. दरअसल, 2 अप्रैल को थाना सदरबाजार के अहमदबाग के सरदार पृथ्वीपाल सिंह के घर दिनदहाड़े लूट हुई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट में शामिल बदमाश एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं. ऐसे में थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंच गई.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस और एसओजी की टीम की संभल के कुख्यात ध्याना गुर्जर गैंग के साथ मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 3 बदमाश जख्मी हुए हैं. वहीं, एसओजी-पुलिस के दो जवान भी जख्मी हुए हैं. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
मामला सहारनपुर के आवास विकास क्षेत्र का है. दरअसल, 2 अप्रैल को थाना सदरबाजार के अहमदबाग के सरदार पृथ्वीपाल सिंह के घर दिनदहाड़े लूट हुई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट में शामिल बदमाश एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं. ऐसे में थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंच गई.
तभी वहां 5 से 6 की संख्या में बदमाश दो गाड़ियों से पहुंचे. पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और सरेंडर करने के लिए कहा. इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, एक भागने में कामयाब रहा.
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस भागे हुए बदमाश की तलाश कर रही है. एसएसपी आईपीएस आकाश तोमर समेत भारी संख्या में फोर्स ने पहुंचकर इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया. बदमाशों ने पूछताछ में अहमदबाग में लूट की घटना को कबूल कर लिया है. साथ ही लूट का माल और कैश भी बरामद कर लिया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.