UP में भाजपा का किला ढहाने में केजरीवाल ने निभाया अहम योगदान? फिर चर्चा में आई योगी पर की गई भविष्यवाणी
AajTak
केजरीवाल का दावा था कि लोकसभा चुनाव के बाद UP में सत्ता बदलेगी तो योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद से हटाए जाएंगे. हालांकि केजरीवाल के इस दावे पर खुद योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया था. लेकिन जैसे चुनावी नतीजे हैं उससे केजरीवाल के बयानों को फिर बल मिल गया है.
लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं. NDA सरकार बना रही है, लेकिन नंबर पिछली बार से काफी कम हैं. इस आंकड़े के गिरने में सबसे बड़ा योगदान UP से है. मौजूदा आंकड़े में जिस तरह से भाजपा उत्तर प्रदेश में गठबंधन से पिछड़ती हुई दिख रही है, उससे साफ है कि उत्तर प्रदेश का वोटिंग पैटर्न 2024 में बदला है. अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी को 30 से अधिक सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
तो क्या सच हो जाएगी केजरीवाल की भविष्यवाणी?
जबकि कांग्रेस इस बार बड़ी बढ़त बनाती दिख रही है. इससे पहले साल 2009 के लोकसभा चुनाव में के बाद कांग्रेस फिर प्रदेश में बड़ी बढ़त बना रही है. समाजवादी पार्टी अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने की कगार पर है. आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए योगी को हटाने की बात कही थी और अब यूपी में बदलते चुनावी परिणाम को उनकी भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है.
केजरीवाल ने किया था बड़ा दावा
केजरीवाल का दावा था कि लोकसभा चुनाव के बाद UP में सत्ता बदलेगी तो योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद से हटाए जाएंगे. हालांकि केजरीवाल के इस दावे पर खुद योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया था. लेकिन जैसे चुनावी नतीजे हैं उससे केजरीवाल के बयानों को फिर बल मिल गया है.
कई सीटों पर बैकफुट पर भाजपा
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.