
UP में छिड़ी गौशाला Vs परफ्यूम की जंग, अखिलेश पर बोले दिनेश शर्मा- यह गौमाता है, मां पर टिप्पणी नहीं की जाती
AajTak
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा है कि आप गौशाला में सुगंध और दुर्गंध क्यों तलाश रहे हो? गौशाला में सनातन की आस्था तलाशो. उनके टाइम में गाय को काट दिया जाता था. योगी जी ने इसे बंद किया. यह गौमाता है. मां पर टिप्पणी नहीं की जाती.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. उनके इत्र वाले बयान पर अब बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है.
दिनेश शर्मा ने कहा है कि आप गौशाला में सुगंध और दुर्गंध क्यों तलाश रहे हो? गौशाला में सनातन की आस्था तलाशो. उनके टाइम में गाय को काट दिया जाता था. योगी जी ने इसे बंद किया. यह गौमाता है. मां पर टिप्पणी नहीं की जाती.
अखिलेश के बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हमारी मां भी चूल्हा गोबर से जलाती थी. हमने खाना भी वैसे ही खाया है. हमारे यहां गोबर को शुद्ध माना जाता है. सपा 2027 में हार रही है इसलिए अखिलेश यादव ऐसे बयान दे रहे हैं.
वहीं, बीजेपी नेता मुख्तार अब्बाज नकवी ने कहा कि अखिलेश यादव अपने आपको गौवंशी कहते है और फिर गौशाला के बारे में ये सब बोलते हैं. इत्रशाला की बात करते हैं. समाजवादी टीपू की सियासी सनक जमीन से कोसों दूर है इसलिए चुनावी चौपाल में हार जाते हैं.
अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
अखिलेश यादव ने कन्नौज में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वह गौशालाएं बना रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है, इसलिए उसने इत्र पार्क बनाए.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ी तरह गुरुद्वारा के पास भूस्खलन और पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से एक पंजाब का, एक बेंगलुरु का और एक नेपाली व्यक्ति बताया जा रहा है. हादसा शाम 5 बजे के करीब हुआ जब मणिकरण गुरुद्वारा की ओर जा रही भीड़ के बीच एक पेड़ गिर गया.

नेपाल सरकार के मंत्री प्रदीप यादव ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि नेपाल में कभी भी राजशाही वापस नहीं आएगी. उन्होंने शुक्रवार को काठमांडू की सड़कों पर हुए बवाल के लिए पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह को जिम्मेदार ठहराया. यादव ने कहा कि पूर्व राजा ने लोगों को उकसाकर हिंसा, आगजनी और लूटपाट करवाया. मंत्री ने संघीय लोकतंत्र और गणतंत्र को सबसे अच्छी व्यवस्था बताया. VIDEO