
'सीजफायर नहीं होने के लिए रूस जिम्मेदार...' अब पुतिन पर भड़के ट्रंप, तेल पर टैरिफ लगाने की दी धमकी
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति की आलोचना करने से नाराज हैं और अब उन्होंने पुतिन को सीजफायर में बाधा डालने की कोशिश में रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर सीजफायर नहीं होता है तो वह इसको एक महीने के अंदर लागू कर देंगे.
रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए कोशिश में जुड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन पर सीजफायर समझौते में बाधा डलाने का आरोप लगा है और कहा कि अगर उन्हें लगता है कि रूस उनके सीजफायर की कोशिशों में बाधा डालता है तो वह रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे.
बताया जा रहा है कि जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के नेतृत्व की विश्वसनीयता की आलोचना की तो ट्रंप नाराज हो गए और कहा कि उनकी टिप्पणियां सही दिशा में नहीं जा रही थीं.
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार सुबह-सुबह NBC न्यूज के साथ फोन पर बातचीत में कहा, 'अगर मैं और रूस, यूक्रेन के युद्ध को रोकने के लिए कोई समझौता नहीं कर पा रहे. तो मुझे लगता है कि ये रूस की गलती थी. अगर मुझे लगता है कि ये रूस की गलती थी तो मैं रूस से आने वाले सभी तेल पर सेक्रेंटरी टैरिफ लगाने जा रहा हूं.'
'अमेरिका से नहीं कर पाएंगे कारोबार'
ट्रंप ने कहा कि अगर आप रूस से तेल खरीदते हैं तो आप अमेरिका में कारोबार नहीं कर सकते और सभी तेल पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे जो सभी तेल पर 25 से 50 प्वाइंट टैरिफ होगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर सीजफायर नहीं होता है तो वह इसको एक महीने के अंदर लागू कर देंगे. वह आगामी हफ्ते में पुतिन से बात करने की योजना बना रहे हैं.
'पुतिन जानतें हैं...'

झारखंड के दुमका जिले में कांवर यात्रा के दौरान एक महिला डाक-बम श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती कराई गईं. ये सभी बिना रुके बिहार के भागलपुर से जल लेकर झारखंड के वासुकीनाथ मंदिर जा रही थीं. प्रशासन के अनुसार, इस सोमवार कुल 1.74 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया.