UP: बाराबंकी में दबंग नेता ने ट्रैफिक कांस्टेबल पर चढ़ाई कार, धमकाते हुए बोले- 'बदतमीजी से बात करोगे'
AajTak
बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में एक दबंग नेता ने ट्रैफिक कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ा दी. इतना ही नहीं, तमतमाए दबंग ने धमकी भरे अंदाज में कांस्टेबल से कहा कि बदतमीजी से बात करोगे. हालांकि कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
यूपी के बाराबंकी में एक दबंग नेता ने एक कांस्टेबल के पैर पर कार चढ़ा दी. इतना ही नहीं, दबंग ने कहा कि इतना ही नहीं, कार चढ़ाने के बाद दबंग नेता ने उल्टा ट्रैफिक कांस्टेबल पर ही रौब झाड़ दिया. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. इसमें दबंग व्यक्ति कांस्टेबल से कहता हुआ नजर आ रहा है कि बदतमीजी से बात करोगे. हालांकि बाद में एक पुलिसकर्मी दबंग को मौके से थोड़ा दूर ले जाता है.
दरअसल, रामनगर क्षेत्र में स्थित लोधेश्वर महादेवा मंदिर पर सावन के अंतिम सोमवार के चलते भारी भीड़ थी. लिहाजा चौका घाट के पास मड़ना बैरियर पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल फिरोज आलम की ड्यूटी थी. इसी दौरान ब्लॉक प्रमुख लिखी कार से आ रहे एक दबंग नेता ने कांस्टेबल के पैर पर कार चढ़ा दी.
बताया जा रहा है कि मड़ना गांव के रहने वाले हरिहर सिंह ब्लॉक प्रमुख लिखी कार से दबंगई करते हुए आगे जाने का प्रयास कर रहे थे. ऐसा करने पर हेड कांस्टेबल फिरोज आलम ने उन्हें आगे जाने से मना कर दिया. इतने में दबंग का पारा हाई हो गया.
हेड कांस्टेबल फिरोज आलम को रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां पैर में गंभीर चोट को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. कार चालक दबंग व्यक्ति हरनाम सिंह पूर्व पुलिसकर्मी बताया जा रहा है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.