UP: बरेली में बड़ा हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत
AajTak
उत्तर प्रदेश के बरेली में बड़ा हादसा हो गया है. गुरुद्वारा से दर्शन कर श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे, उसी दौरान बहेड़ी में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. इस घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. ट्रॉली में दर्जनों लोग सवार थे, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई. यह लोग गुरुद्वारे से दर्शन करके लौट रहे थे. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. कई सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु उत्तराखंड के सितारगंज से उत्तम नगर गुरुद्वारे से दर्शन कर लौट रहे थे. बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के सिरसा चौकी के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी, इससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में 35 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस दुर्घटना में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर एसएसपी, सीएमओ, एसडीएम, सीओ समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो चुका है. चालक की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है.
जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि सूचना मिली कि सिरसा चौकी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. एसएसपी व सीएमओ वहीं हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. उनकी डिटेल ली जा रही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.