![UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का फिजिकल टेस्ट आज से, जानें कितने मिनट में पूरी करनी होगी दौड़](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a97116ce162-up-police-constable-physical-exam-10225770-16x9.jpg)
UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का फिजिकल टेस्ट आज से, जानें कितने मिनट में पूरी करनी होगी दौड़
AajTak
दौड़ पूरी होने के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करेगा. चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए सूचित किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों के पैर में एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी चिप लगाई जाएगी. इस चिप के माध्यम से अभ्यर्थियों की डिटेल और दौड़ के समय की सही जानकारी मिलेगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की फिजिकल परीक्षा राज्य के अलग-अलग जिलों आयोजित की जा रही है. सुबह 3 बजे से फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर पहुंचे चुके हैं. पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 12 PAC वाहिनियों की व्यवस्था की गई है, जिसमें रोजाना 10,000 अभ्यर्थी अपनी दौड़ पूरी करेंगे. यह परीक्षा प्रदेश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.
इतने किलोमीटर लगानी होगी दोड़
इस दौड़ के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.5 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ने की चुनौती दी जाएगी. यह दौड़ उनके शारीरिक क्षमता का परीक्षण करेगी. अभ्यर्थियों को दौड़ के दौरान अपनी व्यक्तिगत घड़ी पहनने की अनुमति नहीं होगी. पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा फील्ड में डिजिटल घड़ी की व्यवस्था की गई है, जिससे सभी उम्मीदवारों को सही समय का पता चल सके.
दौड़ पूरी होने के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करेगा. चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए सूचित किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों के पैर में एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी चिप लगाई जाएगी. इस चिप के माध्यम से अभ्यर्थियों की डिटेल और दौड़ के समय की सही जानकारी मिलेगी. यह दौड़ परीक्षा 27 फरवरी तक जारी रहेगी, जिसके बाद अंतिम चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.