UP: पीएम मोदी को राम और सीएम योगी को कृष्ण बताने पर मुस्लिम शख्स की पिटाई, अस्पताल में भर्ती
AajTak
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 323, 506 के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि एसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि पीड़ित को लेकर सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो दावा किया जा रहा है शिकायत में उसका जिक्र नहीं किया गया है.
बरेली में एक मुस्लिम शख्स को कथित तौर पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करना भारी पड़ गया. पीड़ित का आरोप है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तारीफ करने पर लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. पीड़ित शख्स का नाम कामरान बताया जा रहा है. घटना बरेली के बारादरी क्षेत्र की है.
कामरान के मुताबिक तारीफ करने पर स्थानीय लोगों ने उसे निशाना बनाया जिसकी वजह से उसे सिर में काफी चोटें आई हैं. पीड़ित व्यक्ति को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.रिपोर्ट के मुताबिक कामरान ने पीएम मोदी को राम और सीएम योगी को कृष्ण बताया था और सरकारी योजनाओं की तारीफ की थी.
वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि कामरान पर हमला करने के आरोप में गुलफाम, टीपू और जेनु नाम के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अपनी शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई.
पुलिस अब पीड़ित से मिलकर मामले की जांच की जांच में जुट गई है. अधिकारी ने कहा कि साक्ष्य के आधार पर पुलिस इस मामले में निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई करेगी.
बता दें कि बीते महीने यूपी के कुशीनगर में बीजेपी की जीत का जश्न मना रहे एक मुस्लिम युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.
26 साल का बाबर अली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत दर्ज करने और सरकार बनने का जश्न मना रहा था. बीजेपी की जीत से उत्साहित होकर बाबर अली ने लोगों के बीच मिठाई बांटी जो उसके पड़ोस के कुछ लोगों को पसंद नहीं आया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.