UP पंचायत चुनाव से पहले पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादले, 2 दिनों के अंदर 191 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर
Zee News
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हो रहे हैं. बीते दो दिनों में 191 पुलिस अफसरों का कार्यक्षेत्र बदला गया है.
लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनाव से पहले तबादलों का दौर लगातार जारी है. योगी सरकार ने 48 घंटों के अंदर कुल 191 पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए. जहां सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 56 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) के ट्रांसफर हुए. वहीं, मंगलवार को 125 और पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. इसकी सूची भी विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. बता दें कि रविवार को 10 पुलिस अधीक्षकों का भी ट्रांसफर किया गया है. इन पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के हुए तबादले जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक दिनेश कुमार सिंह को आगरा का डीएसपी बनाया गया है. इसके साथ ही राम करन को डीएसपी सहारनपुर, गोपाल सिंह डीएसपी संभल, रामानंद राय डीएसपी कानपुर नगर और निष्ठा उपाध्याय डीएसपी आजमगढ़ के पद पर तैनात किया गया है. ट्रांसफर की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?