UP: तीन बार ट्रिपल तलाक, दो बार हलाला... महिला का अपने पति पर आरोप, FIR दर्ज
AajTak
रायबरेली की एक महिला ने अपने पति पर तीन बार ट्रिपल तलाक देने और दो बार हलाला कराने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि दो बार उसके देवर ने ही हलाला किया, अब तीसरी बार बहनोई हलाला करने जा रहा था, जिसका मैंने विरोध किया है.
रायबरेली की एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे तीन बार ट्रिपल तलाक दिया और दो बार उसका हलाला उसके ही देवर से कराया गया. मिल एरिया थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली इस महिला ने तीसरी बार ट्रिपल तलाक देने पर बगावत कर दी.
दरअसल तीसरी बार ट्रिपल तलाक के बाद पति अपने बहनोई बुधई से हलाला कराना चाह रहा था. मुस्लिम महिला ने इतना होने के बाद पति का घर छोड़ दिया. मायके पहुंच कर महिला ने सीओ सिटी को पूरी व्यथा बताई. सीओ सिटी वंदना सिंह के आदेश पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने बताया, 'उनकी शादी मोहम्मद आरिफ के साथ 2015 में हुई थी. इसके बाद उन्होंने तलाक दे दिया तीन बार. मोहम्मद जाहिद के साथ हलाला कराया. फिर 3 महीने बाद मोहम्मद आरिफ के साथ निकाह हुआ. इसके बाद फिर तलाक दे दिया. दो बार हलाला देवर के साथ कराने के बाद तीसरी बार अब बहनोई के साथ हलाला कराने के लिए फिर कह रहे हैं. हम ने मना कर दिया.'
पीड़ित महिला का आरोप है, 'ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस का सहारा लिया. हालांकि उनके शुरुआती आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह एसपी ऑफिस गईं, फिर सीओ से मिलीं.'
इस मामले में सीओ सिटी वंदना सिंह का कहना है, 'एक महिला आई थी. उन्होंने बताया कि मेरे पति ने एक बार तलाक दे दिया, जिससे उनका हलाला उनके भाई से कराया गया. फिर से निकाह हुआ दोबारा इसी तरीके से ट्रिपल तलाक दिया. फिर हलाला और निकाह हुआ. जब तीसरी बार यही प्रक्रिया अपनाई तब वह मेरे समक्ष उपस्थित हुए.'
सीओ सिटी वंदना सिंह ने कहा, 'महिला ने मुझे बताया कि दूसरा हलाला भी लड़के के भाई से हुआ जैसे ही मैंने यह प्रकरण देखा तत्काल इस पर एफआईआर पंजीकृत कर लिया है, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, मामले की जांच की जा रही है.'
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.