UP: ट्रेन में यात्रियों से घुल-मिलकर पार कर देती थीं सामान, GRP ने पकड़ा महिला चोरों का गैंग
AajTak
उत्तर प्रदेश के चंदौली में जीआरपी ने ट्रेन से सामान चुराने वाले महिलाओं के गैंग को पकड़ा है. इनके पास से मोबाइल और नकदी भी बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं पहले यात्रियों के साथ बातें कर घुल-मिल जाती थीं. उसके बाद यात्री के सो जाने पर उनका सामान लेकर उतर जाती थीं.
उत्तर प्रदेश के चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर GRP ने रेल यात्रियों का सामान चुराने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. डीडीयू जंक्शन की जीआरपी का कहना है कि ट्रेनों में चोरी करने वाले इस गैंग में सिर्फ महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने 5 महिलाओं के पास से रेल यात्रियों के मोबाइल और नकदी बरामद की है.
पुलिस का कहना है कि सभी महिलाएं बिहार के अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं. सभी एक साथ मिलकर ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं. पुलिस ने इन सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर स्थित आरपीएफ को सूचना मिली थी कि महिला चोरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो ट्रेन में पैसेंजर के मोबाइल और महिला यात्रियों का पर्स चोरी करता है. आरपीएफ ने यह जानकारी जीआरपी से साझा की.
इसके बाद जीआरपी ने जाल बिछाकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से इस गैंग की महिला सदस्यों गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी को महिलाओं के पास से दर्जनों मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है.
पूछताछ में महिला गैंग के सदस्यों ने बताया कि वे लोग विशेषकर रात के समय ट्रेनों में सवार हो जाती थीं. यात्रियों से बहुत जल्दी घुल मिल जाती हैं, इसलिए कोई शक नहीं करता. यात्रा के दौरान जैसे ही किसी पुरुष यात्री या महिला यात्री को नींद आने लगती, तो मौका मिलते ही उनका पर्स या मोबाइल, जो भी हाथ में लगता है, उसे लेकर रफूचक्कर हो जाती थीं.
बिहार से आने वाली ट्रेनों पर हो जाती थीं सवार
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.