UP: जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे मुर्दों की लग रही बोली, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
AajTak
यूपी के फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखे मुर्दों की बोली लगाने और पैसे के लेन-देन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोर्चरी में रखे शव को बाहर निकालने के लिए दो लोग तीमारदार से पैसों की मांग कर रहे हैं. कम पैसे देने पर वे शव को बाहर न निकालने की धमकी देते हुए भी दिख रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी हाउस में मुर्दों की बोली लगाई जा रही है. मोर्चरी हाउस से शव निकालने के नाम पर वसूली की जा रही है. शव को निकालने के नाम पर बाहरी दो व्यक्ति द्वारा 800 रुपए मांगे जा रहे हैं. लेन-देन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.
सीएमओ अशोक कुमार ने वीडियो के आधार पर सीएमएस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में अभी-अभी आया है. इसके बारे में मैने सीएमएस से बात की है. दरअसल, जो भी डेडबॉडी अस्पताल की होती है, उसे अस्पताल के कैंपस में ही रखा जाता है.
मोर्चरी हाउस के बाहर दो आदमी मौजूद हैं, जिसमे एक व्यक्ति द्वारा पैसे मांगने की बात भी सुनाई दे रही है. वीडियो में वह दिख भी रहा है और दूसरा आदमी सामने खड़ा हुआ है. ये मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैंने सीएमएस से बात की है और इसमें कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि इस वायरल हो रहे वीडियो में तीमारदार द्वारा कम पैसे देने पर शव को बाहर न निकालने की धमकी दी जा रही है. आपको बता दें कि पैसा मांगने वाले व्यक्ति का नाम आदिल बताया जा रहा है. वह तीमारदार से खुलेआम शव का सौदा करते हुए नजर आ रहा है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.