UP: चर्च में सामूहिक धर्मांतरण मामले में आरोपी जॉनसन जैकब गिरफ्तार
AajTak
फतेहपुर जिले में सामूहिक धर्मांतरण केस में एक और अरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हरिहरगंज क्षेत्र स्थित चर्च में 15 अप्रैल 2022 को धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया था. स्थानीय लोगों ने चर्च में धर्मांतरण की सूचना वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) के कार्यकर्ताओं को दी. इसके बाद वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के बाहर इकट्ठा हुए थे.
यूपी के फतेहपुर जिले में सामूहिक धर्मांतरण केस में एक और अरोपी जॉनसन जैकब को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस पादरी विजय मसीह सहित 15 अरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है. अभी 41 आरोपी फरार हैं. कई टीमें इनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं. उधर, फंडिंग की आशंका पर यूपी एटीएस ने भी जांच तेज कर दी है.
15 अप्रैल को सामने आया था मामला
बता दें की जिले के हरिहरगंज क्षेत्र स्थित चर्च में 15 अप्रैल 2022 को धर्मांतरण कराया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने चर्च में धर्मांतरण की सूचना वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) के कार्यकर्ताओं को दी. इसके बाद वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के बाहर इकट्ठा हुए.
वीएचपी कार्यकर्ताओं ने किया था हंगामा
इस दौरान जब चर्च के पादरी से पूछा गया तो उसने यह स्वीकार किया कि चर्च के भीतर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं. इसके बाद सैकड़ो वीएचपी कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव कर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
चर्च के बाहर तैनात की गई थी कई थानों की पुलिस
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?