Unknown Cricket Facts 2023: क्रिकेट की दुनिया से जुड़े ऐसे फैक्ट, जिन्हें भुला पाना मुश्किल... 2023 में मचा दी सनसनी
AajTak
साल 2023 में क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड्स टूटे और ध्वस्त हुए. इसके साथ ही कुछ ऐसे वाकये भी हुए जो फैन्स को चौंका गए. आइए जानते हैं क्रिकेट की दुनिया से जुड़े ऐसे 10 फैक्ट के बारे में, जिसने इस साल सनसनी मचा दी.
साल 2023 (Year 2023) अपने समापन की ओर है. देखा जाए तो साल 2023 क्रिकेट जगत के लिहाज से एक्शन पैक्ड रहा. साल 2023 ने क्रिकेट वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला देखा. इस साल कई रिकॉर्ड्स टूटे और ध्वस्त हुए. साथ ही कुछ ऐसे वाकये भी हुए जो फैन्स को चौंका गए. आइए जानते हैं क्रिकेट की दुनिया से जुड़े ऐसे 10 फैक्ट्स के बारे में, जिसने इस साल सनसनी मचा दी.
1. जिम्बाब्वे के लिए पहले टेस्ट में शतक और फिर...
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुलावायो टेस्ट मैच में गैरी बैलेंस ने जिम्बाब्वे के लिए 137 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि उस मुकाबले के बाद वो फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए. बैलेंस चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में नहीं खेल पाए और फिर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी. बैलेंस ने टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले इंग्लैंड के लिए भी चार शतक लगाए थे. बैलेंस दो अलग-अलग देशों के लिए इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले साउथ अफ्रीका के केप्लर वेसेल्स ही ऐसा कर पाए थे.
2. न्यूजीलैंड की टेस्ट में एक रन से ऐतिहासिक जीत
कीवी टीम ने इस साल वेलिंग्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक रन से रोमांचक जीत हासिल की. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ, जब किसी टेस्ट का फैसला इस अंतर से हुआ. सबसे बढ़कर न्यूजीलैंड की टीम फॉलोऑन के बाद टेस्ट जीतने वाली महज चौथी टीम बन गई.
WHAT A GAME OF CRICKET New Zealand have won it by the barest of margins... This is test cricket at its finest ❤️#NZvENG pic.twitter.com/cFgtFBIkR4
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.