United Nations : प्रोफेसर बिमल पटेल अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में निर्वाचित
Zee News
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों का आभार जताया.
संयुक्त राष्ट्र: राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर बिमल पटेल को संयुक्त राष्ट्र में कड़े मुकाबले में पांच साल के कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में निर्वाचित किया गया है. उनका कार्यकाल एक जनवरी, 2023 से शुरू होगा.
भारत ने जताया सभी सदस्य देशों का आभार संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बिमल पटेल को समूह में शीर्ष पर आकर अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग में सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए हार्दिक बधाई.’’ तिरुमूर्ति ने भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों का आभार जताया.