Unitech के चंद्रा ब्रदर्स से 'करीबी' पड़ी भारी, SC का तिहाड़ जेल के दोषी अफसरों को सस्पेंड करने का आदेश
Zee News
यूनिटेक (Unitech) के प्रमोटरों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा (Chandra Brothers) से मिलीभगत करने पर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अफसरों पर गाज गिरी है.
नई दिल्ली: यूनिटेक (Unitech) के प्रमोटरों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा (Chandra Brothers) से मिलीभगत करने पर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अफसरों पर गाज गिरी है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले की जांच में दोषी पाए गए जेल के अफसरों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं.
बताते चलें कि चंद्रा बंधु तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अंदर से ही अपना ऑफिस चला रहे थे. उस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच करने का जिम्मा दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को दिया था. कमिश्नर की रिपोर्ट मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मामले की सुनवाई कर सस्पेंशन का आदेश दिया.
More Related News