UN के मंच से दुनिया को संबोधित करने की चाहत, तालिबान ने कहा- प्रवक्ता शाहीन को बनाएं राजदूत
Zee News
Taliban names Afghan U.N. envoy, asks to speak to world leaders: संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के मुताबिक तालिबान को यूएन में अफगानिस्तान का प्रतिनिधि बनने का मौका शायद ही मिले. मुत्ताकी का पत्र 20 सितंबर को लिखा गया. जबकि महासभा का सत्र 21 सितंबर से शुरू हो चुका है.
न्यूयॉर्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज तालिबान (Taliban), संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करना चाहता है. इस विषय में तालिबान सरकार में विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने UN महासचिव एंटोनियो गुटरेस (Antonio Guterres) को पत्र लिखा है. जिसमें गुजारिश की गई है कि प्रवक्ता सुहैल शाहीन (Suhail Shaheen) को संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान का नया राजदूत (Afghan UN Envoy) बनाया जाए ताकि वो UNGA के 76वें सेशन में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व कर सके.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि तालिबान को UN में अफगानिस्तान का प्रतिनिधि बनने का मौका शायद ही मिले. दरअसल एंटोनियो गुटरेस को मिला मुत्ताकी का पत्र 20 सितंबर को लिखा गया है. जबकि महासभा का उच्च स्तरीय सत्र 21 सितंबर से शुरू हो गया है, जो कि 27 सितंबर तक चलेगा.