
Umran Malik T20 World Cup 2022: जानिए जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक को लेने के 3 फायदे... वर्ल्ड कप में मचा देंगे गदर
AajTak
भारतीय टीम दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 14 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण टीम से पहले ही बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान बाद में किया जाएगा. बुमराह की जगह पाने के लिए 4 स्टार गेंदबाज दावेदार हैं...
Umran Malik T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना अभियान शुरू कर दिया है. टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण टीम से पहले ही बाहर हो गए हैं.
हालांकि बीसीसीआई ने अब तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. इस रेस में अनुभवी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और उमरान मलिक बने हुए हैं. पूरी संभावना है कि स्टैंडबाय में शामिल शमी को मौका दिया जा सकता है.
यदि उमरान मलिक को मौका दिया जाता है, तो भारतीय टीम को तीन बड़े फायदे हो सकते हैं. हो सकता है कि इस टूर्नामेंट में उमरान एक स्टार प्लेयर बनकर सामने आ सकते हैं. मगर बात वही है कि बीसीसीआई को उन पर दांव खेलना होगा. फैन्स भी यह बात जानना चाहते होंगे कि यदि उमरान को टीम में लिया जाता है, तो कौन से तीन बड़े फायदे हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन्हीं फायदों को...
टीम इंडिया के पास ऐसा कोई एक्स्ट्रा पेस बॉलर नहीं है
इस बार IPL 2022 सीजन में सबसे तेज फेंकी गईं टॉप-5 बॉल में से तीन उमरान मलिक की थीं. उन्होंने 157 kmph, 155.6 kmph और 154.8 kmph की रफ्तार से यह गेंदें डाली थीं. यह क्षमता दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह में भी नहीं है.
सिराज और उमेश यादव के पास एक्यूरेसी भले ही हो, लेकिन गति नहीं है. मगर उमरान आपको यह दोनों चीजें देने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को अपने बॉलिंग अटैक में वैरायटी रखनी चाहिए.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.