
Ukraine-Russia Crisis: रूस-यूक्रेन विवाद पर बोलीं कमला हैरिस- युद्ध हुआ तो सीधे तौर पर खतरे में होगी यूरोपीय सुरक्षा
AajTak
यूक्रेन-रूसी सीमा पर तेजी से बढ़ते तनाव के बीच म्यूनिख के वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन में, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि अगर क्रेमलिन अपने पड़ोसी देश पर आक्रमण करते हैं तो आर्थिक दंड के लिए एकमत समर्थन होना चाहिए.
म्यूनिख के वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन में, युद्ध की वास्तविक संभावना को स्वीकार करते हुए, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिकी सहयोगियों से कहा कि यूक्रेन-रूसी सीमा पर तेजी से बढ़ते तनाव का मतलब है, यूरोपीय सुरक्षा का सीधे तौर पर खतरे में होना. उन्होंने यह भी कहा कि अगर क्रेमलिन अपने पड़ोसी देश पर आक्रमण करते हैं तो आर्थिक दंड के लिए एकमत समर्थन होना चाहिए.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.