UK: स्कूल में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने वाले टीचर के पिता को सता रहा डर, बयां किया अपना दर्द
Zee News
टीचर ने भी धार्मिक शिक्षा के क्लास के दौरान पैगंबर मोहम्मद का कैरिकेचर (कार्टून) दिखाया था, जिसके बाद मुस्लिम समूहों में नाराजगी है और इसे लेकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी हुए.
लंदन: फ्रांस की राजधानी पेरिस में पिछले साल इतिहास के टीचर सैम्युएल पैटी को क्लास में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने के बाद एक कट्टरपंथी ने मार डाला था. अब ब्रिटेन (Britain) के एक स्कूल टीचर के पिता को भी इसी तरह का डर सता रहा है और उनका कहना है कि मुस्लिम कट्टरपंथी सैम्यूएल की तरह ही उनके बेटे को भी मार डालेंगे. बता दें कि इस टीचर ने भी धार्मिक शिक्षा के क्लास के दौरान पैगंबर मोहम्मद का कैरिकेचर (कार्टून) दिखाया था, जिसके बाद मुस्लिम समूहों में नाराजगी है और इसे लेकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी हुए. स्कूल के बाहर उग्र प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रशासन ने टीचर की पहचान सार्वजनिक किए बिना, उन्हें निलंबित कर दिया. इसके साथ ही स्कूल की हेड गैरी किबल ने भी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और सबको आश्वासन दिया कि वह इस मामले में आगे जांच करेंगे.More Related News