UK में कोविड टेस्ट करने वाले कर्मचारी ने किया बेहद घिनौना काम, Video बनाकर खुद किया पोस्ट
Zee News
यूके (UK) के एक स्कूल में चल रहे अस्थाई कोविड टेस्टिंग (Covid Testing) सेंटर में कर्मचारी ने खाली सोप डिस्पेंसर (Soap Dispenser) में बाथरूम की और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
बेलफास्ट (यूके): पूरी दुनिया कोविड (Covid) के कहर से बचने के लिए तमाम तरह के सुरक्षा उपाय कर रही है, बड़ी लागत लगाकार कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं यूके के बेलफास्ट (Belfast) में कोविड टेस्ट (Covid Test) करने वाले कर्मचारी द्वारा एक बेहद निंदनीय काम करने का मामला सामने आया है. यह कर्मचारी एक प्राइमरी स्कूल (Primary School) के खाली सोप डिस्पेंसर में बाथरूम कर रहा था. इसका वीडियो कर्मचारी ने खुद स्नैपचैट पर पोस्ट किया है. कर्मचारी ने खाली सोप डिस्पेंसर (Soap Dispenser) को अपनी यूरिन से भर दिया और उसे वहीं छोड़ दिया, ताकि उस वॉशरूम को इस्तेमाल करने वाले अन्य लोग उसे सोप समझकर इस्तेमाल कर लें.More Related News