UGC NET answer key 2024 Out: ऐसे कैलकुलेट करें संभावित मार्क्स, देखें आपत्ति दर्ज करने का तरीका
AajTak
UGC NET answer key 2024 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की देख और डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की के साथ क्वेश्चन पेपर और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट भी उपलब्ध है. अब उम्मीदवार अपने संभावित मार्क्स कैलकुलेट कर सकते हैं.
UGC NET answer key 2024 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 की उत्तर कुंजी (UGC NET Answer key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जनवरी 2025 में आयोजित हुई यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET Exam) में बैठे थे, वे एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की के साथ क्वेश्चन पेपर और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट भी अपलोड की है.
यूजीसी नेट आंसर-की जारी करने के साथ ही एनटीए ने उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज (UGC NET objection window) करने का मौका दिया है. उम्मीदवार, जारी की गई प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज सकते हैं. प्रत्येक आपत्ति के लिए 200 रुपये फीस जमा करनी होगी. ऑनलाइन ऑब्जेक्शन विंडो 3 फरवरी 2025 शाम 6 बजे तक ओपन रहेगी.
UGC NET Answer Key 2024: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. स्टेप 2: होमपेज पर 'UGC NET Answer Key 2024 link' पर क्लिक करें. स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें. स्टेप 4: प्रोविजनल आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसका मिलना अपनी रिस्पांस शीट से कर सकते हैं. स्टेप 5: आगे के लिए आंसर-की डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.
यूजीसी नेट के संभावित मार्क्स कैलकुलेट करें
यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार अपने संभावित मार्क्स (UGC NET Marks) आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं. इसके लिए प्रोविजनल आंसर-की में दिए गए सही जवाब और अपनी रिस्पांस शीट में चुने गए ऑप्शन का मिलान करें.
UGC NET: कैसे दर्ज करें आपत्ति? स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए 'Challenge (s) regarding Answer Key' लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 2: अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें. स्टेप 3: अब मार्क्ड रिस्पांस के लिए 'view Answer Sheet' पर क्लिक करें और आपत्ति दर्ज करने के लिए 'Challenge' लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 4: यहां Question IDs दी गई है, जिस पर आपत्ति करनी है उस पर क्लिक करें. स्टेप 5: अब 'Correct Option (s)' पर जाएं. स्टेप 6: आपकी आपत्ति के सबूत के रूप में जरूरी डॉक्यूमेंट्स केवल पीडीएफ में अपलोड करें. स्टेप 7: इसके बाद 'Submit and Review your Claims' पर क्लिक करके फीस जमा करें. स्टेप 8: फीस जमा करने के बाद, उसका सत्यापन करने के बाद, आपत्तियों को विचार के लिए भेजा जाएगा.