Twitter ने लॉक कर दिया कांग्रेस का ऑफिशियल अकाउंट, जानिए क्यों लिया ये एक्शन
Zee News
Congress official twitter account locked: इस मामले को बीते दिनों दिल्ली के एक चर्चित मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जिसमें एक नाबालिग की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते इस बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं. तो क्या ट्विटर ने इसलिए यह कदम उठाया है?
Congress official twitter account locked: नई दिल्लीः Twitter पिछले कई महीनों से भारत में विवादों का सामना कर रहा है, अब उसकी नई कार्रवाई सामने आई है. Twitter ने कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट को लॉक कर दिया है. कई कांग्रेस नेताओं के हैंडल पर एक्शन कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि Twitter ने पार्टी के आधिकारिक हैंडल @INCIndia को लॉक कर दिया है. इसकी जानकारी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज के जरिए भी दी है. पार्टी ने यह भी कहा है कि पार्टी और उनके नेता इनसे डरने वाले नहीं हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट इससे पहले ऐसी ही कार्रवाई राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कर चुकी है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?