
TVS ने कर दिया खेल! ऑटो एक्सपो में पेश किया दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर 'Jupiter CNG'
AajTak
TVS Jupiter CNG कॉन्सेप्ट को कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में शोकेस किया है. ये दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर है. बताया जा रहा है कि, CNG और पेट्रोल मोड में ये स्कूटर संयुक्त रूप से तकरीबन 226 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा.
TVS Jupiter CNG Scooter at Auto Expo: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर पेश कर सबको हैरान कर दिया. कंपनी ने इस मोटर शो में अपनी नए 'Jupiter CNG' स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया है. ये पहला ऐसा स्कूटर है जो कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आता है. तो आइये देखें कैसा है ये सीएनजी स्कूटर और आप कब इसकी सवारी कर सकेंगे.
कैसा है Jupiter 125 CNG:
दिलचस्प बात यह है कि शोकेस किया गया जुपिटर 125 सीएनजी पिछले जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड है. इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन पारंपरिक जुपिटर जैसा ही है. लेकिन इसके मैकेनिज़्म और पावरट्रेन में काफी बदलाव किया गया है. इसके अलावा स्कूटर के पैनल पर CNG की बैजिंग भी दी गई है. चूकिं ये कॉन्सेप्ट मॉडल है तो अभी कंपनी ने इसके बॉडी पैनल इत्यादि पर कोई बड़ा काम नहीं किया है.
इंजन मैकेनिज़्म की बात करें तो शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल में कंपनी ने 124.8-सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड बाई-फ्यूल इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 7.2 हॉर्सपावर और 9.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी अधिकतम गति 80.5 किमी प्रति घंटा है.
कहा हैं CNG सिलिंडर:
Jupiter CNG पर जब आपकी पहली नज़र पड़ती है तो सबसे बड़ा सवाल दिमाग में यही आता है कि, इसमें सीएनजी सिलिंडर को कहां लगाया गया है. कंपनी ने स्कूटर के सीट के नीचे सीएनजी सिलिंडर दिया है. TVS जुपिटर 125 बाई-फ्यूल में पेट्रोल के लिए 2 लीटर का टैंक मिलता है और CNG के लिए 1.4 किलोग्राम का सिलेंडर दिया गया है. ये कॉन्सेप्ट काफी हद तक हाल ही में बजाज द्वारा लॉन्च किए गए दुनिया के पहले सीएनजी मोटरसाइकिल Bajaj Freedom CNG से मेल खाता है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.