Tsunami In America: अमेरिका के अलास्का में 8.2 तीव्रता का भूकंप, आ सकती है सुनामी
Zee News
Tsunami In America: यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, ये शक्तिशाली भूकंप अलास्का के तट से दूर आया है. USGS ने बताया कि भूकंप पेराविले, अलास्का के पूर्व दक्षिण पूर्व में 56 मील (91 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित था.
नई दिल्लीः Tsunami In America: अमेरिका में सुनामी के चेतावनी जारी की गई है. यह चेतावनी अलास्का में आए एक जोरदार भूकंप के बाद जारी की गई है. दरअसल, अलास्का प्रायद्वीप में जोरदार भूंकप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 8.2 बताई जा रही है. अलास्का में पेरीविल शहर से 91 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. भूकंप इतना तेज था कि इसके बाद दक्षिण अलास्का, हवाई और अलास्का प्रायद्वीप में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को तट से दूर और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. 7.3 magnitude earthquake off Alaskan peninsula: USGS — AFP News Agency (@AFP)More Related News