
Trump सरकार का इफेक्ट? Mark Zuckerberg ने लिया बड़ा फैसला, बंद किया Meta का फैक्ट चेक प्रोग्राम
AajTak
Donald Trump के शपथ ग्रहण से परले Mark Zuckerberg ने एक बड़ा ऐलान किया है. वे Meta की पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं, साथ ही Meta Fact Check Program को खत्म करने जा रहे हैं. अब वह Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) के कम्युनिटी नोट्स मॉडल को फॉलो करेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव डोनाल्ट ट्रंप जीत चुके हैं और जल्द ही शपथ ग्रहण करेंगे. अब सवाल आता है कि क्या उनके आते ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा? इसी बीच Facebook के को-फाउंडर और Meta CEO Mark Zuckerberg ने एक बड़ा फैसला लिया है.
Mark Zuckerberg ने Meta Fact Check प्रोग्राम को बंद करने के साथ ही सेंसरशिप पॉलिसी में बदलाव करने का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने Elon Musk द्वारा चलाए जाने वाले X से इंस्पायर्ड कम्युनिटी नोट्स मॉडल की तरफ बढ़ रहे हैं.
Mark Zuckerberg के इस फैसले के बाद Meta के तहत आने वाले सभी प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, Threds पर से फैक्ट चेक प्रोग्राम खत्म कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कैसा है सुर्खियों में बना हुआ iQOO 13 Legend स्मार्टफोन, देखें review
कम्युनिटी नोट्स मॉडल, वो मॉडल होता है जिसकी मदद से Elon Musk ने अपने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) को पॉपुलर बनाया है. Meta चीफ ग्लोबल ऑफिसर जोएल कैपलान ने बताया कि उन्होंने इस मॉडल को X प्लेटफॉर्म पर सफलता पर पहुंचते देखा है. इस मॉडल में वे अपनी कम्युनिटी को यह तय करने का अधिकार देते हैं कि संभावित तौर पर गलत है.
Mark Zuckerberg के इस फैसले के बाद कहीं ना कहीं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुश नजर भी आए. जब पत्रकारों के एक समूह ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि यह जुकरबर्ग के खिलाफ उनकी धमकियों का जवाब है, तो उन्होंने कहा, 'शायद, हां.'

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.