Trending: चर्चा में है 'शैतानी जूता', बनाने में हुआ इंसानी खून का इस्तेमाल!
Zee News
कंपनी ने बिक्री के लिए सोमवार का दिन चुना है. फिलहाल 666 जोड़ी जूते बिक्री के लिए मौजूद होंगे. वहीं ये भी जरूरी नहीं है कि लोग अपने जूतों में इंसानी खून के इस आइडिये को पसंद करें. विवादित कारणों से सुर्खियों में बने इन जूतों की कीमत 74,500 रुपये है.
नई दिल्ली: मशहूर अमेरिकी सिंगर और रैपर लिल नेस (Lil Nas X) फिलहाल गलत वजह से सुर्खियों में हैं. चौतरफा आलोचना की वजह उनका एक फुटवियर कंपनी से हुआ करार है. जिसने इस विवाद को खड़ा कर दिया है. देश के रूढ़िवादी लोगों ने भी इस प्रकरण पर नाराजगी जताई है. विवाद की जड़ में उनके लेटेस्ट कमर्शियल टाइअप है जो MSCHF कंपनी के साथ किया है. Lil Nas X Apologizes for Satan Shoe इसी ब्रांड के एक जोड़ी 'शैतानी जूतों' साटन शूज (Satan Shoes) ने उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार बना दिया. दरअसल इन जूतों को लेकर दावा किया गया है कि उनमें ह्यूमन ब्लड यानी इंसानों का खून है.More Related News