Tokyo Olympics 2020: भारतीय एथलीटों का पहला जत्था टोक्यो रवाना, खेल मंत्री ने दी विदाई
Zee News
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों को ऑफिशियल विदाई दी.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का पहला जत्था शनिवार देर रात जापान के लिए रवाना हुआ, जिसमें पुरुष और महिला हॉकी टीमों के रुक्न, विश्व चैंपियन शटलर पीवी सिंधु और तीरंदाजी टीम शामिल है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, आईओए अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा और इसके महासचिव राजीव मेहता ने खिलाड़ियों को ऑफिशियल विदाई दी. ठाकुर ने कहा, जब आप ओलंपिक में मुल्क की नुमाइंदगी करने जाते हैं, तो यह आपके लिए ही नहीं बल्कि पूरे मुल्क के लिए एक अहम पर होता है. ठाकुर ने आगे कहा, मुझे यकीन है कि जब आप मैदान पर होंगे, आप अपनी पूरी ऊर्जा, संकल्प और प्रेरणा के साथ वहां होंगे.More Related News