TMC MP Yusuf Pathan encroachment Notice: क्रिकेटर से सांसद बने यूसुफ पठान मुसीबत में फंसे, प्लॉट पर अतिक्रमण का आरोप, जानिए पूरा मामला
AajTak
TMC MP Yusuf Pathan encroachment Notice: भारतीय क्रिकेटर और हाल में पश्विम बंगाल की बहरामपुर सीट से सांसद बने यूसुफ पठान मुसीबत में फंस गए हैं. उन पर एक प्लॉट पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है, इस वजह से उन पर यह आरोप लगा है.
TMC Yusuf Pathan gets notice over encroachment in Vadodara: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हाल ही में बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लोकसभा सांसद यूसुफ पठान को एक प्लॉट पर कथित रूप से अतिक्रमण करने के लिए नोटिस जारी किया है. यह नोटिस गुजरात में भाजपा शासित वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) की ओर से जारी किया गया है. नगर निगम का कहना है कि यह प्लॉट उनका है.
41 साल के यूसूफ पठान को 6 जून को नोटिस दिया गया था, लेकिन वीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष शीतल मिस्त्री ने गुरुवार को मीडिया को इस बारे में जानकारी दी. दरअसल, भाजपा के पूर्व पार्षद विजय पवार ने इस मुद्दे को उठाया था.
इससे पहले दिन में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने 2012 में पठान को प्लॉट बेचने के वीएमसी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, लेकिन नवनिर्वाचित सांसद ने एक परिसर की दीवार बनाकर प्लॉट पर अतिक्रमण कर लिया है.
विजय पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कहा, 'मुझे यूसुफ पठान से कोई शिकायत नहीं है, टीपी 22 के अंतर्गत तनदालजा इलाके में एक रेसिडेंसियल प्लॉट वीएमसी के स्वामित्व वाला है. 2012 में पठान ने वीएमसी से इस प्लॉट की मांग की थी, क्योंकि उस समय निर्माणाधीन उनका घर उस प्लॉट से सटा हुआ था. उन्होंने लगभग 57,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की पेशकश की थी.
Standing with my Abba and the MP winning certificate. The joy and pride are similar to representing India in cricket. From sports to politics, my mission is to serve and develop our great nation. Abba is proud and delighted that I have this chance to make a difference. pic.twitter.com/y2SLxruyMR
पवार ने कहा- उस समय वीएमसी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी और इसे जनरल बोर्ड मीटिंग में पारित कर दिया गया था. लेकिन ऐसे मामलों में राज्य सरकार अंतिम अथॉरिटी है, उसकी ओर से इसे मंजूरी नहीं दी गई.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.