TMC नेताओं पर लगाए थे लूट के आरोप, नोटिस पर ममता के मंत्री बोले- ये भावनाओं का विस्फोट था
AajTak
पश्चिम बंगाल सरकार के राज्यमंत्री श्रीकांत महतो ने शोबिज इंडस्ट्री से आए कई नेताओं के नाम लेकर लूट का आरोप लगाया था. अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाने के बाद श्रीकांत महतो को टीएमसी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. टीएमसी के एक नेता ने दावा किया है कि कारण बताओ नोटिस के जवाब में महतो ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है.
पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो के बयान पर सियासी घमासान मच गया है. श्रीकांत महतो ने फिल्म इंडस्ट्री से आए कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस को लूटेरों की पार्टी बता दिया था. सियासी घमासान मचने के बाद टीएमसी ने श्रीकांत महतो को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. श्रीकांत महतो ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में सफाई दी है.
श्रीकांत महतो ने अपनी सफाई में कहा है कि ये भावनाओं का विस्फोट था. टीएमसी के पश्चिम बंगाल के संयोजक अजीत मैती ने ये जानकारी दी है. अजीत मैती ने कहा है कि अपने बयान पर श्रीकांत महतो ने खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि श्रीकांत महतो के बयान के कारण पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इसे लेकर श्रीकांत महतो की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
टीएमसी सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी उनके विचार की पुष्टि नहीं करती. उन्होंने ये भी कहा कि यदि श्रीकांत को कुछ कहना था तो उनको पार्टी के अनुशासन और मर्यादा का पालन करना चाहिए था. वे पार्टी की ओर से लिए गए फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकते.
श्रीकांत महतो ने लूट में जुटे कुछ टीएमसी नेताओं के नाम भी लिए थे. इस लिस्ट में जून मलैया और सयंतिका बनर्जी के नाम भी थे. विधायक जून मलैया ने श्रीकांत महतो के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. वहीं, टीएमसी की प्रदेश सचिव सयंतिका बनर्जी ने इसे लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
श्रीकांत के बयान को बीजेपी ने बताया सही
श्रीकांत मजूमदार के बयान को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने श्रीकांत महतो के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने सच ही कहा है कि टीएमसी लुटेरों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि श्रीकांत को ये बताना चाहिए कि उनके बयान का क्या मतलब था. शोबिज इंडस्ट्री से आए ये विधायक और सांसद आखिर क्या लूट रहे हैं?
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.