Thailand: सांसद ने पीएम को दी मार्शल आर्ट में दो-दो हाथ करने की चुनौती, कहा- हारने पर करनी होंगी 3 मांगें पूरी
Zee News
थाईलैंड के प्रधानमंत्री (Thailand PM) को उनसे उम्र में 27 साल छोटे सांसद ने देश के पारंपरिक मार्शल आर्ट में दो-दो हाथ करने की चुनौती दी है. साथ ही हारने पर 3 मांगें पूरी करने की शर्त रखी है. इसके बाद से सांसद की खासी आलोचना हो रही है.
बैंकॉक: थाईलैंड के प्रधानमंत्री (Thailand PM) को वहीं के एक संसद सदस्य ने मार्शल आर्ट्स में दो-दो हाथ करने की चुनौती दी है. इतना ही नहीं 40 साल के सांसद मोंगकोलकिट सुकिंथरनोन (Mongkolkit Suksintharanon) ने कहा है कि यदि वे पीएम प्रयुत चानो-चा (Prayut chan-o-cha) से मार्शल आर्ट में हार जाते हैं तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. वहीं जीतने पर पीएम को उनकी तीन मांगें पूरी करनी होंगी. मोंगकोलकिट ने एक फेसबुक पोस्ट करके पीएम को थाईलैंड के पारंपरिक मार्शल आर्ट्स Muay Thai में फाइट करने की चुनौती दी थी. इसके बाद उन्होंने अपने कई वीडियो-फोटो भी पोस्ट किए जिसमें वे जिम कर रहे हैं. उन्होंने फाइट (Fight) के लिए चुनौती देने के साथ ही फाइट के सारे नियम भी खुद ही तय कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पीएम का और मेरा वजन-लंबाई लगभग बराबर है लेकिन वे मुझसे उम्र में 27 साल बड़े हैं इसलिए फाइट में वे अपना केवल एक ही हाथ सीधा हाथ इस्तेमाल करेंगे.More Related News