Team India Playing XI in Kolkata T20I: भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर फंसा पेच, कप्तान सूर्या किसे करेंगे बाहर, कोलकाता मैच में ये होगी टीम?
AajTak
Team India Playing XI in Kolkata T20I: कोलकाता में आज (22 जनवरी) होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिल रहा है. इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीम का सेलेक्शन करने से पहले काफी मंथन करना होगा.
Team India Playing XI in Kolkata T20I: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 जनवरी) होना है. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम एक दिन पहले ही 21 जनवरी को घोषित कर दी. वहीं भारतीय टीम में किसे मौका मिलेगा, इसे लेकर कप्तान सूर्या और हेड कोच गौतम गंभीर को खूब दिमागी कसरत करनी होगी.
वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम ने आखिरी टी20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 15 नवंबर को खेला था, तब उस मुकाबले 135 रनों से को जीतकर सीरीज 3-1 से जीती थी.
उस सीरीज में तिलक वर्मा ने 4 मैचों में 140 के एवरेज से 280 रन बनाए थे. वहीं संजू सैमसन ने भी 4 मैचों में 72 के एवरेज से 216 रन बनाए थे. गेंदबाजी में सीरीज में वरुण चक्रवर्ती 12 विकेट लेकर सबसे आगे रहे थे.
ऐसे में कप्तान सूर्या जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खेलने उतरी वाली टीम को ही रिपीट कर सकते हैं. उस मुकाबले में तब रमनदीप सिंह खेले थे, लेकिन वो स्क्वॉड में नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह नीतीश रेड्डी खेलते हुए दिख सकते हैं, जिनका हालिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था.
कोलकाता टी20 में में अभिषेक शर्मा संजू सैमसन के साथ ओपन करते हुए दिखाई देंगे. वहीं नंबर 3 पर तिलक वर्मा ही खेलते दिखेंगे, क्योंकि वो इस पोजीशन पर खेलते हुए लगातार दो टी20 शतक जड़ चुके हैं. कप्तान सूर्या भी तिलक की पोजीशन से छेड़खानी करने से पहले बचना चाहेंगे. नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखेंगे. वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या और उसके बाद नंबर 6 पर रिंकू सिंह खेलते हुए दिख सकते हैं.
प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार यानी आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है, जहां प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें डो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता पर जोर दिया गया.
सियासी चुनौतियों से पार पाने के लिए अरविंद केजरीवाल चुनावी बिसात पर हर दिन एक नई चाल चल रहे हैं, हर नए दिन के साथ नया एजेंडा सेट कर रहे हैं, अपने हर सियासी दुश्मन को चुनावी दंगल में मात देने के लिए तरह-तरह के सियासी प्रयोग कर रहे हैं. अब बीजेपी ने दिल्ली के दंगल में अपने फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को उतारा है. योगी करीब 14 रैलियां करेंगे. क्या इस फैसले ने AAP को टेंशन में डाल दिया है?
दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 लाख रुपये कैश जब्त किए हैं. यह रकम एक कार से बरामद की गई है, जिसे रूटीन चेकिंग के दौरान रोका गया था. कार ड्राइवर खुद को कबाड़ कारोबारी बता रहा था, वह कैश के बारे में कोई लीगल दस्तावेज नहीं दे सका. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को विशेष सम्मान मिला. विदेश मंत्री एस जयशंकर पहली पंक्ति में बैठे थे, वो भी ट्रंप के ठीक सामने. जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी का पत्र लेकर पहुंचे थे, जिसे उन्होंने ट्रंप को सौंपा. मोदी ने ट्रंप को बधाई देते हुए भविष्य में साथ काम करने की उम्मीद जताई. VIDEO