
नागपुर हिंसा में महिला पुलिसकर्मी पर हुए हमलों को लेकर, BJP और विपक्ष में हुई तीखी बहस
AajTak
नागपुर में हुई हिंसा पर बीजेपी और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. महिला पुलिसकर्मी पर हमला और वाहनों में आगजनी की घटनाएं सामने आई. बीजेपी ने विपक्ष पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया, जबकि विपक्ष ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. देखें.

राकेश टिकैत ने पंजाब सरकार द्वारा किसानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को गलत बताया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रही है. टिकैत ने स्पष्ट किया कि किसान किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं हैं. उन्होंने भगवंत मान से बातचीत करने और किसानों की मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया. देखिए.

मेरठ में मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की कातिलाना साजिश की हर परत अब खुल रही है. दोनों आरोपियों से पूछताछ में ये पता चला है कि इन्होंने सौरभ की हत्या की साजिश कैसे रची और फिर कैसे इस साजिश को अंजाम दिया. लेकिन इस पड़ताल में जो सबसे बड़ी बात सामने आई है. वो ये कि मुस्कान पिछले कई महीनों से अपने पति की हत्या की प्लानिंग कर रही थी. और इस बार मौका हाथ लगते ही उसने अपने पति को खौफनाक मौत दे दी.

फरीदाबाद में पुलिस ने निजी कंपनी के कर्मचारी को फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर पुलिस से एस्कॉर्ट वाहन मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जब एसएचओ को फर्जी डीसीपी पर शक हुआ, तो उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर फरीदाबाद ले जाने की बात कही. रास्ते में जब एसएचओ ने उससे पूछा की कहां जाना है तो आरोपी फंस गया जिसके बाद पुलिसकर्मी को उस पर शक हुआ और उसकी पोल खुल गई.