Tax Saving Schemes: टैक्स बचाने के लिए 31 मार्च तक मौका, इन सरकारी स्कीम्स में लगाएं पैसे
AajTak
Tax Saving Scheme: आप पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं और इसपर टैक्स छूट पा सकते हैं. खास बात यह है कि PPF में निवेश पर सरकार गारंटी देती है यानी पैसा नहीं डूबेगा. फिलहाल PPF पर सरकार 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दे रही है.
पैसा कमाना जितना जरूरी है, उतना ही उसे बचाना. बचाने के दो तरीके होते हैं. पहला उसे निवेश करें और दूसरा ऐसी जगह निवेश करें, जहां से आपको आयकर छूट का लाभ मिल सके. दरअसल, वित्त वर्ष 2021-22 खत्म होने वाला है. अब 31 मार्च आने में चंद दिन बचे हैं.
ऐसे में अगर अभी तक आपने टैक्स सेविंग (Tax Saving) के लिए कोई निवेश नहीं किया है तो जल्द करें, वर्ना कमाई का एक बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में चला जाएगा. टैक्स सेविंग के लिए समय से पहले निवेश करना होता है और फिर उसके दस्तावेज आयकर विभाग को सबूत के तौर पर देना होता है.
आप तमाम सरकारी सेविंग स्कीम में निवेश करके टैक्स कटने से बचा सकते हैं. कई स्कीम्स में रिटर्न भी बेहतर मिलता है और टैक्स छूट की भी सुविधा मिलती है. साथ ही निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहता है. आप सरकारी Small Saving Scheme यानी सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, NPS में निवेश कर सकते हैं. पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF)- PPF योजना को इनकम टैक्स बचाने की सबसे बेहतर सरकारी स्कीम मानी जाती है. पीपीफ में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. PPF में निवेश पर सरकार गारंटी देती है यानी पैसा नहीं डूबेगा. फिलहाल PPF पर सरकार 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दे रही है. इसमें निवेश पर सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स में छूट मिलती है. पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) में पैसा 15 साल की लॉकइन रहता है.
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)- नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकारी रिटायरमेंट सेविंग स्कीम (Retirement Savings Plan) है. इनकम टैक्स (Income Tax) एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये के अलावा 50,000 रुपये का बेनिफिट टैक्स ले सकते हैं. NPS में निवेश कर आप आयकर में कुल 2 लाख रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है. सरकार भी NPS को बढ़ावा दे रही है. आप 1000 रुपये महीने से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 65 साल के बीच है, इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं. किसी भी बैंक में एनपीएस अकाउंट खुलवा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)- आप अपनी 10 साल से कम उम्र की बिटिया के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता खुलवाकर टैक्स सेविंग (Tax Saving) कर सकते हैं. यह एक छोटी बचत योजना है. इस स्कीम में अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमाकर आयकर की छूट ली जा सकती है. फिलहाल सरकार इस योजना पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज दे रही है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)- सीनियर सिटीजन के लिए (SCSS) बेहतर सेविंग स्कीम है. यह बचत खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट में जमा रकम पर 80C के तहत इनकम टैक्स की छूट ली जा सकती है. इसमें अधिकतम सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. फिलहाल 7.4 फीसदी सालाना ब्याज का प्रावधान है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.