Tata-Reliance नहीं, इन दो कंपनियों ने किया कमाल... 5 दिन में निवेशकों ने छापे ₹21000 करोड़
AajTak
भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह कभी जोरदार तेजी, तो अगले ही पल भयंकर गिरावट का दौर रहा. 5 दिन के कारोबार में Sensex की आठ कंपनियों की मार्केट वैल्यू संयुक्त रूप से 1,66,954.07 करोड़ रुपये घट गया.
बीते सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली थी और इस दौरान देश की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट आई. इसमें मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) से लेकर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) और टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी फर्म टीसीएस (TCS) तक शामिल रही. वहीं दो कंपनियां ऐसी भी रहीं, जिनके निवेशकों ने गिरते बाजार में भी ताबड़तोड़ करीब 21000 करोड़ रुपये छाप डाले.
टॉप-10 में से 8 कंपनियों को घाटा भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह कभी जोरदार तेजी, तो अगले ही पल भयंकर गिरावट का दौर रहा. इस दौरान पांच दिन के कारोबार के दौरान Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी MCap घटा. इसमें संयुक्त रूप से 1,66,954.07 करोड़ रुपये की कमी आई. पीटीआई के मुताबिक, पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,276.04 अंक यानी 1.57 फीसदी की गिरावट में रहा.
रिलायंस-LIC सबसे ज्यादा घाटे में अब बात करें सबसे ज्यादा नुकसान में रही कंपनियों की, तो इसमें पहले पायदान पर एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. Reliance MCap में 33,930.56 करोड़ रुपये की कमी आई और ये घटकर 19,94,765.01 करोड़ रुपये रह गया. वहीं दूसरे नंबर पर एलआईसी रही, जिसके मार्केट कैप (LIC Market Cap) में 30,676.24 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई और यह घटकर 7,17,001.74 करोड़ रुपये रह गया.
इन कंपनियों ने भी डुबोया पैसा रिलायंस-एलआईसी के अलावा एसबीआई की मार्केट वैल्यू (SBI MCap) 21,151.33 करोड़ रुपये घटकर 7,35,566.52 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का मार्केट कैप (Infosysy Market Cap) 20,973.19 करोड़ रुपये गिरकर 7,35,277.28 करोड़ रुपये, जबकि TCS Market Cap 19,157.77 करोड़ रुपये घटकर 15,30,469.11 करोड़ रुपये रह गया. वहीं टॉप-10 में शामिल भारती एयरटेल की वैल्यू 16,993.56 करोड़ रुपये घटी और Airtel MCap 8,33,396.32 करोड़ रुपये पर आ गया.
आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन (ICICI Bank Market Cap) 16,975.55 करोड़ रुपये कम होकर 8,25,201.23 करोड़ रुपये, HDFC Bank MCap 7,095.87 करोड़ रुपये घटकर 12,56,505.53 करोड़ रुपये रह गया.
कमाई कराने में आगे ये दो कंपनियां बाजार में उथल-पुथल के बीच भी जिन दो कंपनियों ने अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात की, उनमें पहली हिंदुस्तान यूनिलीवर और दूसरी कंपनी आईटीसी थी. एक ओर जहां HUL Market Cap 12,946.24 करोड़ रुपये बढ़कर 6,45,808.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं ITC Market Cap 8,406.26 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ बढ़कर 6,19,829.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दोनों कंपनियों के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में संयुक्त रूप से 21,352 करोड़ रुपये का उछाल आया.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.