TATA MOTERS ने लाॅन्च की अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV PUNCH; क्रैश टेस्ट में इसे मिली है इतनी रेटिंग
Zee News
टाटा मोटर्स ने कहा है कि यह टाटा यह एसयूवी जैसी छोटे आकार की कार है. इस मॉडल को टाटा मोटर्स के भारत, ब्रिटेन और इटली के स्टूडियो में डिजाइन किया गया है.
नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को उतार दिया है. इसकी शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने कहा कि इस मॉडल को टाटा मोटर्स के भारत, ब्रिटेन और इटली के स्टूडियो में डिजाइन किया गया है. यह एक पूरी तरह नई श्रेणी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. कंपनी के उत्पादों में यह मॉडल नेक्सन से नीचे की श्रेणी का है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है. यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध होगा. टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के सद्र शैलेश चंद्रा ने कहा है कि पंच के साथ हमने पूरी तरह नई श्रेणी बनाई है. यह एसयूवी जैसी छोटे आकार की कार है.’’
इतने किलोमीटर प्रति लीटर का देती है माइलेज टाटा मोटर्स ने दावा किया कि इस मॉडल का मैनुअल ट्रिम 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर एआरएआई प्रमाणीकृत ईंधन दक्षता देगा. वहीं एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की ईंधन दक्षता 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर होगी. इस गाड़ी की फीचर लिस्ट में इंजन ड्राइव मोड, आइडल स्टार्ट स्टॉप फंक्शन, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, 366 लीटर बूट स्पेस, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से स्वचालित तापमान नियंत्रण, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल हैं.