Tata की कंपनी ने कराई ताबड़तोड़ कमाई... निवेशकों ने 5 दिन में छापे ₹62000 करोड़
AajTak
Tata Group की देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के मार्केट कैप (TCS Market Value) में बीते सप्ताह जोरदार उछाल आया और महज पांच दिनों में ही कंपनी के निवेशकों ने 62000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए.
बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू में जोरदार उछाल आया, वहीं तीन का मार्केट कैप घटा. इस बीच अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा कराने वाली कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) की टीसीएस (TCS) रही और पांच दिन में ही इसके शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशकों की कुल संपत्ति 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ.
बीते सप्ताह इतना चढ़ गया Sensex पिछले कारोबारी सप्ताह में BSE Sensex 996.17 अंक या 1.24 प्रतिशत चढ़कर 80,893.51 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 622 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 के स्तर पर क्लोज हुआ था. Share Market में आई इस तेजी का असर कंपनी की मार्केट वैल्यू पर भी दिखाई दिया और सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 1,72,225.62 करोड़ रुपये बढ़ा.
TCS रही सबसे बड़ी गेनर कंपनी शेयर बाजार में कारोबार के दौरान बीते हफ्ते देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप की टेक कंपनी टीसीएस के निवेशक सबसे ज्यादा फायदे में रहे. पांच दिनों में TCS Market Cap बढ़कर 15,14,133.45 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस हिसाब से निवेशकों ने इस अवधि में ताबड़तोड़ 62,393.92 करोड़ रुपये की कमाई की. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने बीते सप्ताह ही अपनी पहली तिमाही के नतीजे भी घोषित किए थे, जिनके जारी होने के बाद TCS Share तूफानी तेजी के साथ 7% तक भागा था.
टॉप-3 कमाई वाली कंपनियों में ये नाम TCS के अलावा अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा कमाई कराने वाली कंपनियों में बीते सप्ताह आईटीसी भी शामिल रही. ITC Market Cap 31,858.83 करोड़ रुपये बढ़कर 5,73,258.78 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) की बाजार वैल्यू 26,905.14 करोड़ रुपये बढ़कर 7,10,827.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कमाई कराने के मामले में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भी आगे रही और इसका मार्केट कैप (LIC Market Cap) 22,422.12 करोड़ रुपये बढ़कर 6,64,947.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन कंपनियों ने भी कराया फायदा अपने निवेशकों को फायदा कराने वाली कंपनियों में अगला नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर का रहा. HUL MCap पांच दिन में 17,668.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,156.81 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Asia's Richest Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में भी उछाल आया और RIL MCap 9,066.19 करोड़ रुपये के बढ़कर 21,60,628.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टेलिकॉम दिग्गज भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू (Airtel Market Value) 1,910.5 करोड़ रुपये बढ़कर 8,15,705.36 करोड़ रुपये हो गई.
तीन कंपनियों के निवेशक घाटे में रहे जहां सात कंपनियों के निवेशकों ने बीते सप्ताह जमकर कमाई की, तो वहीं तीन कंपनियों के निवेशक घाटे में रहे. इनमें एचडीएफसी बैंक पहले नंबर पर थी. HDFC Market Cap 18,069.29 करोड़ रुपये घटकर 12,35,825.35 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) का मार्केट कैप 356.99 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ घटकर 7,67,204.26 करोड़ रुपये पर आ गया. प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक की बाजार वैल्यू (ICICI Bank Market Cap) 210.5 करोड़ रुपये घटकर 8,67,668.16 करोड़ रुपये रह गया.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.