Tap Water से लेकर Bottled Water तक, पानी के लिए यहां चुकाने पड़ते हैं सबसे ज्यादा दाम, Report में खुलासा
Zee News
सर्वे करने वाली कंपनी के वाटर प्राइस इंडेक्स (Water Price Index) में अमेरिका (America) के 30 और दुनिया के 120 शहरों में टैप वाटर और बोलत में मिलने वाले पानी की कीमत की तुलना की गई है. इन शहरों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में इनकी लोकप्रियता के आधार पर सर्वे में शामिल किया गया था.
ओस्लो: दुनिया में सबसे महंगा पानी नॉर्वे की राजधानी ओस्लो (Oslo) में मिलता है. हाल ही में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि ओस्लो में एक बोतल पानी की कीमत बाकी शहरों के मुकाबले काफी ज्यादा है. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट में बताया गया है कि 120 शहरों में सर्च इंजन Holidu द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, ओस्लो में पानी की बोतल (Water Bottle) की कीमत बाकी शहरों की तुलना में तीन गुना अधिक है. इसके बाद तेल अवीव, न्यूयॉर्क, स्टॉकहोम और हेलसिंकी का नंबर आता है. Holidu द्वारा गुरुवार को जारी सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि जब बात 16.9-आउंस (500 मिली लीटर) पानी की बोतल खरीदने की आती है, तो सबसे ज्यादा कीमत ओस्लो में चुकानी पड़ती है. कंपनी के वाटर प्राइस इंडेक्स (Water Price Index) में अमेरिका (America) के 30 और दुनिया के 120 शहरों में टैप वाटर और बोलत में मिलने वाले पानी की कीमत की तुलना की गई है. इन शहरों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में इनकी लोकप्रियता के आधार पर सर्वे में शामिल किया गया था. ओस्लो में केवल बोतलबंद पानी ही नहीं टैप वाटर (Tap Water) यानी की प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला पानी भी दूसरों की तुलना में काफी महंगा है.More Related News