Tamil Nadu Road Accident : कार ड्राइवर को आई नींद, ट्रक से हुई आमने-सामने की टक्कर, भयानक हादसे में 6 की मौत
AajTak
तमिलनाडु में एक भयानक सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कार ड्राइवर को नींद आने से उसकी ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हुई. पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. हादसे की पुलिस जांच कर रही है.
तमिलनाडु में एक बड़े सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. हादसा रविवार की सुबह सिंगलीपट्टी और पुनैय्यापुरम के बीच हुआ. कार और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. ट्रक में सीमेंट लोड था और कार के ड्राइवर को नींद आ गई थी जिसकी वजह से टक्कर हुई. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे.
हादसे में मारे गए लोगों की कार्तिक, वेल मनोज, सुब्रमणि, मनोहरन, और पोथिराज के रूप में पहचान हुई है. वे दक्षिण तमिलनाडु के कुटरालम के बताए जा रहे हैं. हादसा रविवार सुबह 3.30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिससे कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुई. ट्रक केरल की तरफ जा रहा था.
कार में सवार छह लोगों में पांच की मौके पर ही मौत
कार में छह लोग सवार थे, जिनमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. तमिलनाडु पुलिस और रेस्क्यू टीम हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने 30 मिनट के भीतर सभी शवों को निकालकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुनेलवेली में सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
ट्रकों की टक्कर की चपेट में आई कार, चार की मौत
इससे पहले बुधवार को तमिलनाडु के ही धर्मपुरी जिले में थोप्पर घाट रोड पर एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और आठ घायल हो गए थे. इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को हाथ लगी थी जिसमें चार गाड़ियों की भयानक टक्कर कैद हुई थी.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?