Tamil Nadu: हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए मुसलमानों ने दान की जमीन
AajTak
तिरुपुर के उट्टापालयम गांव में करीब 300 परिवार रहते हैं. यहां मुसलमानों के प्रार्थना करने के लिए एक मस्जिद है, लेकिन हिंदुओं के पूजा-पाठ करने के लिए कोई धार्मिक स्थान नहीं है. इसे देखते हुए यहां के मुस्लिमों में यह फैसला किया कि हिंदुओं की पूजा के लिए मंदिर निर्माण में वह अपनी जमीन उन्हें दान करेंगे.
तमिलनाडु के तिरुपूर आपसी सौहार्द का एक बेहतरीन मामला सामने आया है. यहां मुसलमानों के एक समूह ने मंदिर के लिए जमीन दान की है. इस घटना की तमिलनाडु सहित पूरे देश में चर्चा हो रही है. मामला तिरुपुर के उट्टापालयम की है.
दरअसल, तिरुपुर के उट्टापालयम गांव में करीब 300 परिवार रहते हैं. यहां मुसलमानों के प्रार्थना करने के लिए एक मस्जिद है, लेकिन हिंदुओं के पूजा-पाठ करने के लिए कोई धार्मिक स्थान नहीं है. इसे देखते हुए यहां के मुस्लिमों में यह फैसला किया कि हिंदुओं की पूजा के लिए मंदिर निर्माण में वह अपनी जमीन उन्हें दान करेंगे.
6 लाख रुपए है जमीन की कीमत
मुस्लिम समुदाय ने फैसलै किया और अपनी तीन सेंट (1306 स्क्वायर फीट) जमीन विनायकर मंदिर के निर्माण के लिए दे दी. बता दें कि जमीन दान में देने का फैसला मुस्लिम समुदाय के समूह आरएमजे रोज गार्डन मुस्लिम जमात ने लिया है. जमात ने जो जमीन हिंदू समुदाय को सौंपी है, उसकी कीमत इस समय 6 लाख रुपये है.
मुस्लिम समुदाय ने उद्घाटन में लिया भाग
जानकारी के हिंदुओं को जमीन मिलने के बाद जब उन्होंने मंदिर का निर्माण कर लिया तो गांव के मुसलमान उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पारंपरिक 'सीरवारीसाई' लाए और धार्मिक सद्भाव को दर्शाते हुए भोजन साझा किया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.