Tamil Nadu: वीडियो बनाकर महिलाओं के खिलाफ किए आपत्तिजनक कमेंट, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर गिरफ्तार
AajTak
तमिलनाडु पुलिस ने एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है. इनबनिधि नाम के शख्स के यूट्यूब पर उसके 1,93,000 सब्सक्राइबर तो वहीं इंस्टाग्राम पर 82 हजार फॉलोअर्स हैं. इनबनिधि पर आरोप है कि उसने इनबा ट्रैक नाम से मोने-एक्टिंग के वीडियो पोस्ट किए, जिसमें महिलाओं और उनके व्यवहार के बारे में बात की गई.
तमिलनाडु के त्रिची में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने महिलाओं का अपमान करने वाले वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट किया है. इन वीडियो पर आक्रोश फैलने के बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यूट्यूब पर 1.9 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम इनबनिधि है, जो पुदुकोट्टई इलाके में रहता है. इनबनिधि के सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उसके 1,93,000 सब्सक्राइबर तो वहीं इंस्टाग्राम पर 82 हजार फॉलोअर्स हैं. इनबनिधि पर आरोप है कि उसने इनबा ट्रैक नाम से मोने-एक्टिंग के वीडियो पोस्ट किए, जिसमें महिलाओं और उनके व्यवहार के बारे में बात की गई.
महिलाओं के दुपट्टे को लेकर किया था सवाल
बताया जा रहा है कि महिलाओं पर जारी किए गए वीडियो में इनबनिधि ने सवाल किया था कि महिलाओं को दुपट्टा क्यों पहनना चाहिए? उसके इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद सर्च करने पर इनबनिधि के कुछ और वीडियो महिलाओं के प्रति अपमानजनक पाए गए. अपने वीडियो में इनबनिधि ने महिलाओं को बेईमान और विश्वासघाती बताया था.
वीडियो की समीक्षा के बाद पुलिस ने पकड़ा
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.