Tamil Nadu: अश्लील वीडियो सामने आने के बाद BJP महासचिव केटी राघवन का इस्तीफा, पार्टी सदस्य ने ही किया था स्टिंग ऑपरेशन
Zee News
कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद तमिलनाडु प्रदेश इकाई के बीजेपी महासचिव केटी राघवन (KT Raghavan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए समिति गठित करने की बात कही है.
चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में राजनीति गरमा गई है. यहां के बीजेपी (BJP) महासचिव केटी राघवन (K T Raghavan) ने कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया है. राघवन ने अपने इस्तीफे की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की. स्टिंग ऑपरेशन में सामने आए इस आपत्तिजनक वीडियो में वे पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के साथ हैं. தமிழக மக்களுக்கும் கட்சியினருக்கும் நான் யாரென்று தெரியும்...எனனை சார்தவர்களுக்கும் நான் யார் என்று தெரியும்...நான்30 வருடமாக எந்த ஓரு பிரதி பலனும் இன்றி பணியாற்றி வருகிறேன்..இன்று காலை சமூக வலைத்தளங்களில் என்னை பற்றி ஒரு வீடியோ வெளி வந்ததை அறிந்தேன்... 1/2 राघवन के इस कथित वीडियो को बीजेपी के ही सदस्य मदन रविचंद्रन (Madhan Ravichandran) ने यूट्यूब पर पोस्ट किया था. रविचंद्रन यूट्यूबर हैं और पिछले ही साल उन्होंने बीजेपी जॉइन की थी. इस वीडियो में एक पुरुष एक महिला से बातचीत कर रहा है. हालांकि वीडियो की सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?