Taliban से शांति समझौते के लिए तैयार Ahmed Masood, लेकिन सामने रखी ये शर्त
Zee News
पंजशीर में NRF के लीडर अहमद मसूद ने तालिबान के सामने शांति से मसला सुलझाने का प्रस्ताव रखा है. साथ ही ये भी कहा है कि बातचीत से पहले तालिबानी लड़ाकों को पंजशीर और अद्राबु में जंग रोकनी होगी.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के पंजशीर पर कब्जे को लेकर नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स (NRF) और तालिबान (Taliban) के बीच जंग जारी है. इस बीच रविवार को एनआरएफ के चीफ अहमद मसूद (Ahmed Masood) ने मौलानाओं का शांति प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए तालिबान के सामने जंग खत्म करने की बात रखी है. : तालिबान हमला रोके, हम बातचीत को तैयार - मसूद हालांकि इससे पहले मसूद ने पंजशीर और अंद्राब में तालिबानी हमले रोकने की शर्त रखी है. उन्होंने कहा, 'NRF पंजशीर पर लगाए गए प्रतिबंधों को उठाने के लिए मौलवियों के आह्वान का पूरी तरह से समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि तालिबान समूह इस इस्लामी और मानवीय मांग को गंभीरता से लेगा और इसे लागू करेगा. इसके बदले में एनआरएफ अपने लड़ाकों को सैन्य कार्रवाई से करने से बचने का निर्देश देगा.'More Related News