Taliban को पसंद नहीं आई PM Modi की 'आतंक की सत्ता' वाली बात, कहा- 'भारत जल्द देखेगा हमारी क्षमता'
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आतंक और सत्ता पर बात की तो तालिबान को मिर्ची लग गई. तालिबान को लगा जैसे पीएम मोदी ने उसे ही निशाना बनाया है. अब तालिबान ने इसका जवाब दिया है. उसने दावा किया है कि भारत जल्द ही उसकी सरकार चलाने की क्षमता देखेगा.
काबुल: ‘आतंक की सत्ता स्थायी नहीं रहती’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ये शब्द बंदूक के दम पर अफगानिस्तान की सत्ता हथियाने वाले तालिबान (Taliban) को चुभ गए हैं. तालिबान ने इन शब्दों को चुनौती के रूप में लेते हुए दावा किया है कि वो सफल रहेगा. आतंकी संगठन के प्रमुख नेता शहाबुद्दीन दिलावर ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत जल्द देखेगा कि तालिबान देश को ठीक तरीके से चला सकता है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर से जुड़े कई विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए करते हुए तालिबान का जिक्र किए बिना यह बात कही थी. तालिबानी नेता (Taliban Leader) ने 'रेडियो पाकिस्तान' को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत को जल्द ही हमारी देश चलाने की क्षमता का पता चल जाएगा. साथ ही उन्होंने भारत को अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल न देने के चेतावनी भी दी. शहाबुद्दीन दिलावर ने पाकिस्तान को दोस्ताना देश बताते हुए 30 लाख से अधिक अफगानियों को शरण देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि तालिबान हर देश के साथ शांतिपूर्ण और साझा सम्मान का रिश्ता चाहता है.More Related News